Government of India, Ministry of Home Affairs
सिटीजन टिप अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सिटीजन टिप नागरिक की प्रतिक्रिया अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
राजस्‍थान पुलिस सीसीटीएनएस सीटीजन पोर्टल पर नागरिकों के लिए निम्‍न सेवाएं/सूचनाएं उपलब्‍ध हैं।

सेवाएं:- ई-एफ़.आई.आऱ,शिकायत, कर्मचारी सत्‍यापन, घरेलू सहायता सत्‍यापन, किरायेदार/पीजी सत्‍यापन, चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध, जुलूस अनुरोध, विरोध/हड़ताल अनुरोध, इवेन्‍ट/परफोरमेंस अनुरोध
सूचनाएं:- देखें प्राथमिकी, गुमशुदा व्‍यक्ति, अज्ञात व्‍यक्ति, घोषित अपराधी, चोरी के वाहन, बरामद वाहन, अज्ञात बरामद व्‍यक्ति, गुम/प्राप्‍त सम्‍पत्ति, परित्‍यक्‍त/लावारिस/बरामद सम्‍पत्ति, सुरक्षा सूचना/टिप (वरिष्‍ठ नागरिक, महिला, विदेशी नागरिक एवं पर्यटक), साईबर क्राईम से सम्‍बन्धित सुरक्षा सूचना

देखें प्राथमिकी के अतिरिक्‍त अन्‍य सेवाओं और सूचनाओं में अद्धतन (UPDATION) का कार्य जारी है।

नवीनतम जानकारी

केन्द्रीय सरकार क्राइम और क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) नामक एक महत्वाकांक्षी योजना लागू कर रहा है| इस व्यवस्था का उद्देश्य पुलिस स्टेशन तथा पुलिस स्टेशन और राज्य मुख्यालय और केन्द्रीय पुलिस संगठन के बीच डेटा और जानकारी का संग्रह, भंडारण, पुनः प्राप्ति एवं विश्लेषण की सुविधा प्रदान करना है| इसी क्रम में राजस्थान पुलिस द्वारा आम नागरिको को प्राथमिकी देखने एवं डाउनलोड करने की व अन्य सुविधाएं प्रदान की गयी है|

(वर्तमान में केवल मोज़िला का उपयोग करें)

स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो 7 वा तल, पुलिस मुख्यालय भवन, लालकोठी जयपुर-302015 ईमेल : helpdesk.scrb[at]rajpolice[dot]gov[dot]in